Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने पर मनसुख मांडविया बोले, मोदी सरकार में हो रहा देश का विकास

mansukh mandavia on PM Modi

mansukh mandavia on PM Modi

गुजरात : गुजरात के गांधीनगर में सोमवार को सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला में उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया मौजूद थे। यह कार्यक्रम बीएसएफ कैंपस में आयोजित किया गया, जहां केंद्रीय मंत्री ने सीमा सुरक्षा बल, आइटीबीपी, सीआरपीएफ और अन्य विभागों के लएि चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके अलावा बैंक और पोस्ट विभाग में भी कई उम्मीदवारों का चयन हुआ।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि मोदी सरकार ने हाल ही में 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, इसमें अब तक 8 लाख 50 हजार लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश का विकास हो रहा है और यह सिलसिला जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। रोजगार का सृजन हो रहा है। निजी क्षेत्रों के साथ-साथ सरकारी क्षेत्रों में नौकरियों का सृजन हो रहा है। मैं सभी युवाओं को हार्दकि शुभकामनाएं देता हूं। युवा आज विकसित भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।

इस मौके पर बड़ी संख्या में चुने गए उम्मीदवार मौजूद थे। लगभग 300 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, और उनके चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। कई उम्मीदवारों ने पहली बार परीक्षा पास की और चयनित हुए, जबकि कुछ ऐसे भी थे जो कई वर्षों से प्रयास कर रहे थे और आज उन्हें सफलता मिली। सभी चुने गए उम्मीदवारों ने सरकार का आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेला के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 71,000 से अधिक कर्मयिों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया।इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘आज आपके जीवन की नई शुरुआत हो रही है। आपकी वर्षों की मेहनत सफल हुई है। 2024 का ये साल आपको और आपके परिजनों को नई खुशियां देकर जा रहा है। मैं आप सभी को बधाई देता हूं।

पिछले दस सालों से सरकार के विभिन्न मंत्रलयों, विभागों और संस्थाओं में सरकारी नौकरी देने का अभियान चला रही है। आज भी 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीते डेढ़ साल में करीब दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। ये अपने आप में रिकॉर्ड है। आज भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है। भारत के युवाओं की क्षमता और प्रतिभा का पूरा उपयोग हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

Exit mobile version