Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग, 1100 इमारतें स्वाहा; गवर्नर ने लगाया आपातकाल

लॉस एंजिल्स: अमेरिका में लॉस एंजिल्स के जंगलों में भीषण आग लग गई है। इसने अब आसपास की इमारतों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है और अह चत 1100 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो गई हैं। गवर्नर ने मौजूदा हालातों को देखते हुए आपातकाल लगा दिया है।

राष्ट्रपति ने रद्द की विदेश यात्रा
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी इटली यात्रा रद्द कर दी है। आग के कारण स्थिति इतनी गंभीर है कि इसे लॉस एंजिल्स क्षेत्र में अब तक की सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा है।

मशहूर हस्तियों के घर भी जले
हॉलीवुड सितारों के घर और बंगले भी इस आग की चपेट में आ गए हैं। हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा। लोग अपनी कारें छोड़कर पैदल भागते नजर आए।

कई सौ घरों की बिजली गुल
लॉस एंजिल्स काउंटी के करीब 1,88,000 घरों में बिजली गुल हो गई है। आग के दौरान हवा की रफ्तार 129 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई, जिससे आग और तेजी से फैल गई।

आग पर काबू पाने में जुटे अग्निशमन कर्मचारी
लॉस एंजिल्स के अग्निशमन प्रमुख क्रिस्टन क्रोले ने बताया कि हजारों अग्निशमन कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम अभी खतरे से बाहर नहीं हैं।

बुजुर्गों को सुरक्षित निकाला गया
आग की वजह से वरिष्ठ नागरिकों के एक निवास केंद्र को खाली कराना पड़ा। कर्मचारी व्हीलचेयर और अस्पताल के बेड्स की मदद से बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर ले गए। उन्हें पार्किंग स्थल पर एंबुलेंस और बसों का इंतजार करना पड़ा।

पैसिफिक पालिसैड्स में 5,000 एकड़ क्षेत्र जला
लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पालिसैड्स क्षेत्र में आग ने 5,000 एकड़ से ज्यादा इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है। यह क्षेत्र समुद्र तट के पास एक पहाड़ी क्षेत्र है, जहां कई फिल्म, टेलीविजन और संगीत हस्तियां रहती हैं।

Exit mobile version