Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चंडीगढ़ मेयर का चुनाव हुआ स्थगित, HC का बड़ा फैसला… जानिए कब होंगे चुनाव

Mayor Election Chandigarh Adjourned ; नेशनल डेस्क :  पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों को फिलहाल के लिए टाल दिया है। यह चुनाव 24 जनवरी को होने वाले थे, लेकिन कोर्ट ने इस चुनाव को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनावों को भी स्थगित कर दिया है।

हाईकोर्ट का आदेश

आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए एक नई नोटिफिकेशन जारी की जाए। कोर्ट ने यह आदेश मेयर कुलदीप कुमार के वकील की याचिका पर दिया। याचिका में यह बताया गया था कि मेयर का कार्यकाल 20 फरवरी तक है, इसलिए चुनाव कार्यकाल पूरा होने के बाद कराए जाएं।

कुलदीप कुमार का कार्यकाल

बता दें कि वर्तमान में कुलदीप कुमार चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर हैं, और उनका कार्यकाल 29 जनवरी तक रहेगा। कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि चूंकि पिछले चुनाव 30 जनवरी को हुए थे, इसलिए इस बार के चुनाव भी 29 जनवरी के बाद कराए जाएं।

चुनावों की स्थिति

हाईकोर्ट के आदेश के बाद, अब 24 जनवरी को होने वाले चुनाव नहीं होंगे। नई नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, चुनाव की नई तिथि घोषित की जाएगी। चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों में हुई देरी के बाद, अब चुनाव कार्यकाल के समाप्त होने के बाद ही कराए जाएंगे। कुलदीप कुमार का कार्यकाल 29 जनवरी तक रहेगा और इस दौरान चुनाव प्रक्रिया की नई तिथि का निर्धारण किया जाएगा।

Exit mobile version