Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति को मारने वाली बेटी पर भड़के पिता, कहा- मेरी बेटी ने गलत किया, उसे फांसी हो

नेशनल डेस्क: यूपी के मेरठ में पति सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। उसके शव को सीमेंट से भरे प्लास्टिक के ड्रम में बद कर दिया। इस घटना ने हर किसी को झकझोर के रख दिया है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर अब मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने गलत किया है, उसे फांसी होनी चाहिए।

पिता प्रमोद रस्तोगी का बयान
मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने कहा, ”घटना के बाद मुस्कान रो रही थी। जब वो बाहर से आई तो उसने हमें घटना के बारे में बताया। पहले मुस्कान पति सौरभ के बार में गोलमोल जवाब दे रही थी। मैंने सख्ती से पूछा तो उसने पूरी सच्चाई बताते हुए कहा कि मैंने दोस्त साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मार दिया है। यह सुनते ही हम हैरान रह गए और मुस्कान को लेकर सीधे थाने पहुंचे और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।”

मेरी बेटी को फांसी होनी चाहिए
उन्होंने कहा कि दामाद सौरभ हमारे बेटे जैसा था। मेरी बेटी ने गलत किया है। वो जीने का हक खो चुकी है। मेरी बेटी को फांसी होनी चाहिए। यहीं मेरी मांग है। हम अपनी बेटी को बहुत प्यार करते थे। लेकिन अब हम अपने दामाद के लिए इंसाफ चाहते हैं।

जानें पूरा मामला
बता दें कि, यह पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का है, जहां सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान और मासूम बेटी के साथ रहते थे। सौरभ लंदन में काम करते थे और हाल ही में वह पत्नी व बेटी का जन्मदिन मनाने मेरठ आए थे। चार मार्च की रात सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी (26) ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (28) के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी। शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उन्हें ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया। फिर प्रेमी के साथ मौज मस्ती के लिये शिमला भाग गई।

आरोपियों ने पहले सौरभ को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। क्रूरता की सभी हदों को लांघते हुये महिला ने पति के शव को 15 टुकड़ों में बांट दिया और अवशेषों को प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया। हत्या के बाद मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर साहिल के साथ शिमला चली गई। वापस लौटने पर उसने अपने पिता प्रमोद कुमार के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया, जिन्होंने मंगलवार को ब्रह्मपुरी पुलिस को अपराध की सूचना दी। थाना पुलिस ने तुरंत मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित के अवशेष बरामद किए, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुस्कान और साहिल के बीच अवैध संबंध
पूर्व मर्चेंट नेवी कर्मचारी सौरभ कुमार 2020 से लंदन के एक मॉल में काम कर रहा था। वह 25 फरवरी को अपनी पत्नी मुस्कान और 28 फरवरी को अपनी बेटी पीहू का जन्मदिन मनाने के लिए भारत वापस लौटा था। वह पिछले तीन साल से अपने परिवार के साथ इंदिरानगर में किराए के मकान में रह रहे थे, जबकि उनके माता-पिता और भाई-बहन ब्रह्मपुरी में अलग-अलग रहते थे। पुलिस जांच में पता चला कि सौरभ के घर से अक्सर गायब रहने के कारण मुस्कान और साहिल के बीच अवैध संबंध बन गए थे। चार्टर्ड अकाउंटेंट साहिल उसी मोहल्ले में रहता था। हत्या की रात उनकी पांच साल की बेटी पीहू बगल के कमरे में सो रही थी, उसे इस भयानक वारदात का पता नहीं चला। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Exit mobile version