Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Milkipur Bypoll 2025 result Live : मिल्कीपुर उपचुनाव में 61 हजार वोटों से जीती BJP, रंग लाई CM YOGI की मेहनत

Milkipur Bypoll 2025 result : अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में BJP ने बंपर जीत दर्ज की है, उपचुनावों का फैसला भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आया है। कुल तीस राउंड की मतगणना में बीजेपी के प्रत्याशी चद्रभानु पासवान 61 हजार वोटों से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ चंद्रभानु पासवान के रूप में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र को अपना 18वां जनप्रतिनिधि मिल गया है। समाजवादी प्रत्याशी अजीत प्रसाद को करीब 80 हजार वोट मिले हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से जनता परेशान है। इन लोगों ने जनता की भावनाओं के साथ खेला है। इस कारण भाजपा की ओर लोग विश्वास से देख रहे हैं। सपा और आप दोनों हारेगी। यूपी में जो सपा का हाल होगा, वहीं दिल्ली में आप का होगा। दोनों विपक्षी दल हारेंगे।

इस सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के अजित प्रसाद के बीच है। मिल्कीपुर से विधायक चुने गए अवधेश प्रसाद के फैजाबाद संसदीय सीट से सपा सांसद बन जाने के बाद यह उपचुनाव हुआ है। यहां पांच फरवरी को मतदान हुआ था। मतदान वाले दिन से ही सपा लगातार उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन और निर्वाचन आयोग को निशाने पर ले रही है।

मिल्कीपुर उपचुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा से सीधे जुड़ा हुआ है। सबसे पहले बैलेट पेपर के वोट गिने गए।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मतगणना के लिए हमारे एजेंट पहुंच चुके हैं। हमने अपने एजेंटों को बताया है कि शांति के साथ मतगणना में सहभागिता करें। एक-एक वोट पर नजर रखें। मिलान होने के बाद हस्ताक्षर करें। जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही आना।

Election result: बीजेपी प्रत्‍याशी ने म‍िल्‍कीपुर की जनता का जताया आभार
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने कहा, “पार्टी को समर्थन देने के लिए मैं मिल्कीपुर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।”

Election Result : जीत की ओर BJP के चंद्रभानु पासवान
म‍िल्‍कीपुर उपचुनाव पर‍िणाम के ल‍िए 8वें राउंड की ग‍िनती पूरी हो गई है। बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को 41646 वोट म‍िले हैं, जबक‍ि सपा प्रत्‍याशी अजीत प्रसाद को 19568 वोट म‍िले हैं। तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी है, ज‍िसे 1239 वोट म‍िले हैं।

Election Results: ईवीएम दसवां चरण, बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे

बीजेपी प्रत्‍याशी चंद्रभानु पासवन ने मंद‍िर पहुंचकर की पूजा-अर्चना
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान अयोध्या में मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। उपचुनाव में वह समाजवादी पार्टी के अजित प्रसाद से आगे चल रहे हैं।

 

Exit mobile version