Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गांव मिर्जे के में नया 66 KV सब स्टेशन 31 जुलाई तक चालू हो जाएगा: Harbhajan Singh ETO

चंडीगढ़ : फिरोजपुर जिले के मिर्जे के में नया 66 केवी सब स्टेशन 31 जुलाई, 2025 तक चालू हो जाएगा। पंजाब विधानसभा में फिरोजपुर ग्रामीण से विधायक रजनीश कुमार दहिया के सवाल का जवाब देते हुए पंजाब के बिजली मंत्री श्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि 66 केवी सब-स्टेशन मिर्जा के का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इस ग्रिड सब-स्टेशन को चलाने के लिए 220 केवी से 66 केवी मिर्जे के तक कुल 10.793 सर्किट किलोमीटर लाइन बिछाई जा रही है। 66 केवी सब-स्टेशन मिर्जे के का निर्माण और सिविल निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है और आवश्यक टावर सामग्री संबंधित पीएसपीसीएल स्टोर से जारी कर दी गई है, जिसके कारण ट्रांसमिशन लाइन के कुल 50 नंबर टावर स्टब्स में से 15 टावरों पर काम पूरा हो गया है। गेहूं की कटाई के बाद लगभग 15 जून तक ट्रांसमिशन लाइन का बचा हुआ काम पूरा हो जाएगा और 66 केवी सब-स्टेशन 31 जुलाई 2025 तक चालू हो जाएगा।

Exit mobile version