Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राजधानी में फिर बदला मौसम का मिजाज, पंजाब समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, पढ़ें मौसम विभाग का पूरा अपडेट

नई दिल्ली। देश भर में जहां मौसम में बदलाव आ रहा है। वहीं, मैदानी इलाकों में सुबह और देर रात थोड़ी ठंड महसूस हो रही है। हालांकि, दोपहर में धूप निकलने के वजह से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है। कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव आर रहा है। सर्दी के साथ-साथ दिल्ली के कई इलाकों में तूफान के साथ भारी बारिश भी होने वाली है। कई इलाकों में हल्की बारिश भी शुरू हो गई है। नोएडा में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं और बूंदाबांदी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक एनसीआर में गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला और आसपास के कई इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।

पंजाब समेत कई राज्यों मे आज बारिश होने की संभावना
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार बंगाल समेत कई राज्यों में आज बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक और दो मार्च को दिल्ली में हल्की वर्षा होगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं, मार्च के दूसरे सप्ताह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने लगेगी।

Exit mobile version