Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

AAP में शामिल हुए BJP मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा सदस्य, केजरीवाल ने किया स्वागत

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को डेट का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा सदस्यों को पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर केजरीवाल ने सनातन सेवा समिति के मंच से कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, ब्रजेश शर्मा, दुष्यंत शर्मा और उदयकांत झा जैसे नेताओं ने AAP जॉइन की।

केजरीवाल का बयान

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा, “आज मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मंच पर इतने बड़े-बड़े साधु-महात्मा बैठे हैं। हम जो कुछ भी करते हैं, वह ऊपर वाला करता है। दिल्ली में शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो क्रांति हुई, वह सब ऊपर वाले की कृपा से ही संभव हुआ है।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सनातन धर्म की सेवा करने का जो अवसर प्राप्त किया, उसके लिए वह भगवान का धन्यवाद करते हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा, “जो हम कहते हैं, वो हम जरूर करते हैं, रघुकुल रीत सदा चली आए, प्राण जाय पर वचन ना जाए।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

वहीं चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव 5 फरवरी को होंगे और नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी और प्रमुख मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच होने की संभावना है। सभी राजनीतिक दल चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर चुके हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में मंगोलपुरी सीट पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। यह सीट दिल्ली में महत्वपूर्ण मानी जाती है और यहां की राजनीति ने हाल के दिनों में काफी हलचल पैदा की है।

आचार संहिता लागू, सरकारी वेबसाइटों पर तस्वीरों पर रोक

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके तहत दिल्ली सरकार ने मंगलवार को निर्देश जारी किए हैं कि सभी सरकारी वेबसाइटों से मंत्रियों, राजनीतिक दलों और उनके नेताओं की तस्वीरें और संदर्भ हटा दिए जाएं। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सभी विभागों को यह आदेश दिया है कि वे अपने आधिकारिक वेबसाइटों से नेताओं की तस्वीरें और उनकी जानकारी तुरंत हटा दें।

Exit mobile version