Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिका में मोस्ट वांटेड…पूर्व रॉ अधिकारी ने रची खालिस्तानी Gurpatwant Pannun के मर्डर की साजिश

न्यूयॉर्क : अमेरिकी अभियोजकों ने खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की नाकाम साजिश में रॉ के पूर्व सीनियर फील्ड अधिकारी विकास यादव के खिलाफ आरोप लगाए हैं। अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने गुरुवार को कड़े शब्दों में कहा, कि ‘आज के आरोप दर्शाते हैं कि न्याय विभाग अमेरिकियों को निशाना बनाने, उन्हें खतरे में डालने, प्रत्येक अमेरिकी नागरिक के अधिकारों को कमजोर करने की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं करेगा।‘ यादव को एक भारतीय सरकारी कर्मचारी बताते हुए उन्होंने कहा, कि ‘न्याय विभाग ऐसे किसी भी व्यक्ति को जवाबदेह ठहराने की पूरी कोशिश करेगा जो अमेरिकी नागरिकों को नुकसान पहुंचाने और चुप कराने की कोशिश करता है, चाहे वह किसी भी सत्ता के कितना भी करीब क्यों न हो।‘

यादव और उनके कथित सह-साजिशकर्ता निखिल गुप्ता के खिलाफ दायर आरोपों को गुरुवार को न्यूयॉर्क के संघीय दक्षिणी जिले की अदालत में उजागर किया गया।आरोप एक ग्रैंड जूरी की तरफ से तय किए गए, जो नागरिकों का एक पैनल है। यह पैनल अभियोजन पक्ष द्वारा मामले की शुरुआती प्रेजेंटेशन के बाद यह फैसला लेता है कि पहली नजर में मामला बनता है या नहीं। यादव पर गुप्ता के साथ तीन आरोप लगाए गए हैं। इनमें एक हत्यारे को किराए पर लेने की साजिश, मर्डर फॉर हायर की साजिश, और मनी लॉन्ड्रिंग शामिल हैं।

अभियोजन पक्ष की ओर से दायर आरोप-पत्र में ब्रिटिश कोलंबिया में कनाडा स्थित सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का संदर्भ दिया गया, जिसके कारण भारत और कनाडा के बीच संबंधों में गंभीर गिरावट आई। आरोप पत्र के मुताबिक यादव ने गुप्ता से कहा कि निज्जर भी टारगेट था और हमारे कई टारगेट हैं, उसे निज्जर के शव का एक वीडियो भेजा। ऐसा लगता कि अमेरिकी अधिकारियों ने यादव और गुप्ता के बीच इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन को इंटरसेप्ट कर लिया था या उस तक उनकी पहुंच थी, यहां तक कि एन्क्रिप्टेड ऐप्स पर भी, क्योंकि अदालत के डॉक्यूमेंट्स में उनके विस्तृत उद्धरण शामिल हैं।

गुप्ता को अमेरिका के अनुरोध पर चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया। उसे जून में अमेरिका प्रत्यर्पति किया गया और अदालत में पेश किया गया। अभियोग में यादव को कथित मास्टरमाइंड के रूप में पेश किया गया। इसमें कहा गया यादव ने संयुक्त राज्य अमेरिका में पीड़ित की हत्या की साजिश रचने के लिए गुप्ता को भर्ती किया और यादव के निर्देशों के तहत, गुप्ता ने एक सरकारी गोपनीय स्नेत से संपर्क किया, जिसे वह आपराधिक सहयोगी समझता था। इस शख्स ने बदले में उसे कथित हिटमैन तक पहुंचाया, जो वास्तव में, एक अंडरकवर अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारी था।

अदालत के दस्तावेजों में सैन्य वर्दी पहने यादव की एक तस्वीर भी शामिल है। अभियोजकों द्वारा दायर 18-पेजों के डॉक्यूमेंट में किसी अन्य भारतीय अधिकारी का नाम नहीं है। न ही इसमें अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून का नाम है, जो कथित तौर पर कथित साजिश का लक्ष्य था। इसमें केवल इतना कहा गया कि पीड़ित एक वकील और राजनीतिक कार्यकर्ता है जो न्यूयॉर्क शहर में रहने वाला भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक है और खालिस्तान की स्थापना के लिए पंजाब के अलगाव की वकालत करने वाले एक अमेरिकी-बेस्ड संगठन का नेतृत्व करता है। इसमें कहा गया कि भारत सरकार ने पीड़ित और उसके अलगाववादी संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Exit mobile version