Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रीमियम किराया देते हैं, लेकिन उड़ानें टाइम पर नहीं होतीं… Air India पर भड़की सांसद सुप्रिया सुले

MP Supriya Sule gets angry at Air India

MP Supriya Sule gets angry at Air India

नेशनल डेस्क: एयर इंडिया की फ्लाइट्स में लगातार हो रही देरी और खराब सेवाओं को लेकर एनसीपी (शरद) की लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने नाराजगी जताई। उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से जवाबदेही तय करने की मांग की है।

यह एक ट्रेंड बन चुका, यात्री परेशान हो रहे: सुप्रिया सुले
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह एक ट्रेंड बन चुका है और यात्रियों को इससे काफी परेशानी हो रही है। सुप्रिया सुले ने फ्लाइट AI0508 की देरी को लेकर इस समस्या पर ध्यान आकर्षित किया, जो 1 घंटा 19 मिनट देर से रवाना हुई। उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से सख्त नियम लागू करने की अपील की, ताकि एयरलाइंस को समय पर फ्लाइट्स संचालित करने के लिए जवाबदेह ठहराया जा सके।

 

यह पूरी तरह से अस्वीकार्य
सुप्रिया सुले ने अपनी पोस्ट में कहा कि “प्रीमियम किराया देने के बावजूद उड़ानें कभी समय पर नहीं होतीं। प्रोफेशनल्स, बच्चे और सीनियर सिटीजन सभी इस मिसमैनेजमेंट से प्रभावित हो रहे हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।” बता दें कि इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को फ्लाइट में टूटी हुई सीट मिली थी, जोकि अंदर से धंसी हुई थी। इसके बाद उन्होंने एयर इंडिया पर नाराजगी जताई थी।

एयर इंडिया ने मांगी माफी
एयर इंडिया ने सुप्रिया सुले की शिकायत पर सफाई देते हुए कहा कि कभी-कभी ऑपरेशनल समस्याओं के कारण फ्लाइट की देरी होती है, जो एयरलाइन के नियंत्रण से बाहर होती हैं। एयरलाइन ने स्वीकार किया कि फ्लाइट AI0508 में देरी हुई थी, लेकिन यह एक तकनीकी समस्या के कारण था, और एयरलाइन ने यात्रियों से इस स्थिति के लिए माफी मांगी।

Exit mobile version