Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mumbaiः फ्लैट में 24 साल की Air hostess की गला रेतकर हत्या

मुंबईः मुंबई के एक अपार्टमेंट में 24 वर्षीय महिला फ्लाइट अटेंडेंट मृत पाई गई है, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि रूपल ओगरे छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी। छत्तीसगढ़ से अप्रैल महिने में एयर इंडिया में प्रशिक्षण के लिए मुंबई आई थी। उन्होंने बताया कि वह रविवार रात उपनगरीय अंधेरी के मरोल इलाके में कृष्णलाल मारवाह मार्ग पर एनजी कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में मृत पाई गई।

अधिकारी ने बताया कि पवई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और अपराधी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला अपनी बहन और उसके प्रेमी के साथ फ्लैट में रहती थी, लेकिन दोनों आठ दिन पहले अपने मूल स्थान के लिए चले गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अब उन्हें घटना के बारे में सूचित कर दिया है। जब महिला ने अपने परिवार से फोन नहीं उठाया, तो उन्होंने मुंबई में अपने स्थानीय दोस्तों को फोन किया और उन्हें उसके फ्लैट पर जाने के लिए कहा। जब परिवार के स्थानीय दोस्त वहां गए तो उन्हें फ्लैट अंदर से बंद मिला और दरवाजे की घंटी का भी कोई जवाब नहीं मिला।

अधिकारी ने कहा, बाद में उन्होंने पवई पुलिस से संपर्क किया और उनकी मदद से डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर फ्लैट खोला। महिला का गला कटा हुआ पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि उसे राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां भर्ती करने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

Exit mobile version