पंजाब : पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को देश की सेवा करने का मौका मिलता है, तो यह सुनिश्चित होगा कि दलितों और कमजोर वर्गों के अधिकारों को कोई भी ताकत नहीं कुचल सकेगी। सिद्धू ने यह भी कहा कि गांधी परिवार के नेतृत्व में संवैधानिक मूल्यों को मजबूत किया जाएगा।
दलितों के अधिकारों का संरक्षण
दरअसल, सिद्धू का मानना है कि राहुल और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में दलितों को उनकी पूरी मान्यता और अधिकार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस नेतृत्व के तहत कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया जाएगा जो दलितों और गरीबों के खिलाफ हो। अगर गांधी परिवार देश का नेतृत्व करेगा, तो दलितों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी।
Nobody will dare tread the rights of the downtrodden, constitutional value’s upheld and the poor and weak will be bolstered if Rahul & Priyanka Gandhi are empowered to serve the Country ….
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) January 12, 2025
संविधान और गरीबों के हितों की रक्षा
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में संवैधानिक मूल्यों को पूरी तरह से बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस परिवार के नेतृत्व में गरीबों और कमजोर वर्गों को अधिक अवसर मिलेंगे और उनका उत्थान होगा। सिद्धू ने यह भी कहा कि गांधी परिवार ऐसे कदम उठाएगा जिससे समाज के हर वर्ग का भला हो।
नवजोत सिद्धू का आह्वान
सिद्धू ने अपने बयान में यह भी कहा कि यदि गांधी परिवार के नेतृत्व में यह बदलाव होता है, तो देश में एक सकारात्मक दिशा में बदलाव आएगा, जिससे समाज के सबसे कमजोर और जरूरतमंद वर्ग को लाभ होगा।