Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

California में सड़क हादसे की शिकार नीलम शिंदे के परिवार को मिला अमेरिका का VISA

नेशनल डेस्क : अमेरिका के कैलिफोर्निया में सड़क हादसे का शिकार हुई भारतीय छात्रा नीलम शिंदे के परिवार को अब अमेरिका का वीजा मिल गया है। नीलम के परिवार ने उनके पास रहकर उनकी देखभाल करने के लिए तत्काल वीजा देने की मांग की थी। यह घटना 14 फरवरी 2025 को घटी थी, और अब नीलम के परिवार को वीजा मिल गया है, जिससे वे अपनी बेटी की देखभाल के लिए अमेरिका जा सकेंगे।

परिवार ने किया था VISA के लिए अपील

आपको बता दें कि नीलम के परिवार ने अमेरिकी वीजा के लिए 48 घंटे के भीतर आवेदन किया था, लेकिन शुरुआत में उन्हें इसमें कुछ समस्याएँ आई थीं। इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील की थी कि नीलम के परिवार को तत्काल वीजा दिया जाए। सुप्रिया सुले ने इसे एक चिंताजनक मामला बताया और सभी से मदद की अपील की। उन्होंने कहा था कि नीलम के पिता ने वीजा के लिए आवेदन किया है और अब उन्हें सहायता की आवश्यकता है।

नीलम कोमा में हैं, सिर, हाथ और छाती में गंभीर चोटें 

दरअसल, नीलम शिंदे का इलाज कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो स्थित सी डेविस मेडिकल सेंटर में चल रहा है। वह कोमा में हैं और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। नीलम के सिर, हाथ और छाती में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद उनके परिवार ने जल्दी से वीजा के लिए आवेदन किया था ताकि वे अपनी बेटी के पास जा सकें और उसकी देखभाल कर सकें। 14 फरवरी 2025 को महाराष्ट्र के सतारा जिले की रहने वाली नीलम शिंदे कैलिफोर्निया में एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं। इस हादसे में नीलम गंभीर रूप से घायल हो गईं और तब से वह कोमा में हैं। हादसे के बाद से उनका इलाज चल रहा है, और परिवार लगातार उनकी देखभाल के लिए उनके पास पहुंचने की कोशिश कर रहा था।

आरोपी की गिरफ्तारी

नीलम के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ था जब एक व्यक्ति ने अपनी कार से उन्हें टक्कर मार दी थी। वहीं इस हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को 19 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 58 साल के लॉरेंस गैलो के रूप में हुई है। वह घटना के पाँच दिन बाद गिरफ्तार हुआ। यह पूरा मामला एक बड़े सड़क हादसे का था, जिसमें एक भारतीय छात्रा को गंभीर चोटें आईं। लेकिन, नीलम के परिवार को अब अमेरिका का वीजा मिल गया है, और वह अपनी बेटी की देखभाल करने के लिए जल्दी ही अमेरिका जा सकेंगे। सुप्रिया सुले की पहल और विदेश मंत्रालय की मदद से यह मामला सुलझा, और अब नीलम के परिवार को राहत मिली है।

Exit mobile version