विज्ञापन

कांग्रेस के 3 पीढ़ियों ने बाबासाहेब को नजरअंदाज किया… अंबेडकर विवाद पर बोले अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली :  गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा 17 दिंसबर को राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर संसद में लगातार दूसरे दिन भी हंगाम जारी है। विपक्ष ने पूरे देश में हंगामा खड़ा कर रखा है। उन्होंने अमित शाह पर आरोप लगाया है कि शाह ने बाबासाहेब का अपमान किया.

नई दिल्ली :  गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा 17 दिंसबर को राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर संसद में लगातार दूसरे दिन भी हंगाम जारी है। विपक्ष ने पूरे देश में हंगामा खड़ा कर रखा है। उन्होंने अमित शाह पर आरोप लगाया है कि शाह ने बाबासाहेब का अपमान किया है। कांग्रेस ने अपनी मांग में कहा है कि गृह मंत्री को माफी मांगना चाहिए।  बता दें कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी और नेहरू-गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार ने हमेशा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया।

ठाकुर ने दावा किया कि पंडित नेहरू ने अंबेडकर के खिलाफ साजिश रची थी, ताकि वे चुनाव हार जाएं और राजनीति छोड़ने पर मजबूर हो जाएं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया। ठाकुर ने कहा, “जो गांधी परिवार अंबेडकर को प्रताड़ित करता था और नजरअंदाज करता था, आज जब संसद सत्र में उनकी असलियत सामने आ गई है, तो वे बाबा साहेब की तस्वीर लेकर बाहर निकलने को मजबूर हैं।”

 

वहीं गुरुवार को विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में विरोध मार्च निकाला, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहने दिखे। इसके साथ ही संसद भवन के अंदर जय भीम के नारे भी लगाए गए। संसद में हो रहे हंगामे को देखते हुए कार्यवाही 2 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, संसद परिसर में अंबेडकर विवाद पर भाजपा और विपक्षी सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा, जिससे उन्हें चोट आई। इसके अलावा, बीजेपी के दूसरे सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हुए। जिसके बाद दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest News