Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘न पटियाला पेग गाएं, न बच्चों को…’ Diljit Dosanjh के शो पर तेलंगाना सरकार का फरमान, स्टेज पर सिंगर नहीं गा पाएंगे अपने ये हिट सॉन्ग

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर की वजह से इस देश-विदेश में इस समय चर्चा में बने हुए हैं। हाल में ही उन्होंने दिल्ली और जयपुर में शो किए थे। उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में लोग आए थे। उनका अगला कॉन्सर्ट आज (15 नवंबर) को हैदराबाद में होना था। लेकिन इससे पहले ही वो विवादों में फंस गए हैं। कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही अब तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को नोटिस भेज दिया है। इस नोटिस में सिंगर को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने का निर्देश दिया गया है।

 

सरकार की ओर से भेजे गए नोटिस में दिलजीत दोसांझ को हिंसा, ड्रग्स, शराब को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने के निर्देश दिए हैं। नोटिस के अनुसार, कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर लाने से भी रोका गया है। ताकि बच्चों को हाई साउंड लेवल से बचाने में काफी हद तक मदद मिले। दरअसल, WHO की गाइडलाइंस में बताया गया है कि बच्चों के लिए ज्यादा तेज आवाज सुरक्षित नहीं होती है।

भेजे गये नोटिस में पुराने शो का जिक्र
सरकार द्वारा भेजे गये नोटिस में दिलजीत दोसांझ के पुराने कॉन्सर्ट की वीडियो का सबुत भी दिया गया है। जिसमें उन्हें पंज तारा, पटियाला पैग जैसे सॉन्ग को लाइव शो में गाते हुए दिखाया गया है। दिलजीत के शो और उनसे जुड़ी कंट्रोवर्सीज को लेकर तेलंगाना सरकार मुस्तैद नजर आ रही है।

दिल्ली कॉन्सर्ट के बाद ट्रोल हुए थे सिंगर दिलजीत
आपको बता दें कि बीते महीने अक्टूबर में दिलजीत का कॉन्सर्ट दिल्ली में हुआ था, जहां लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे। हालांकि, अपने इस कॉन्सर्ट के बाद सिंगर को काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था, क्योंकि जब शो खत्म हुआ तो जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में काफी गंदगी देखने को मिली। लोगों ने वहां कूड़े का ढेर बना दिया था। जिसको लेकर काफी चर्चा हुई थी।

Exit mobile version