Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नए साल से पहले देश में कोरोना के 116 नए मामले आये सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,170 हुई

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 116 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 4,170 हो गई है, जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 0.01 प्रतिशत है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में तीन मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 5,33,337 हो गई है और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीमारी से ठीक वालों की संख्या बढ़कर 4,44,72,153 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है।

इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रति दिन औसतन तीन से चार कोविड-19 मामले सामने आ रहे हैं और कहा कि शहर वायरस के पुनरुत्थान से लड़ने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली सरकार ने कहा कि कोविड-19 से सकारात्मक नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा गया है।

Exit mobile version