Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

New Zealand के प्रधानमंत्री Christopher Luxon ने PM Modi के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था

New Zealand Prime Minister Christopher Luxon to visit India 

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इन दिनों भारत दौरे पर हैं। अपने इस दौरे को दौरान उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नई दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब का दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और सिख समुदाय की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान दिया। गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब सिख धर्म के इतिहास का एक महत्वपूर्ण स्थल है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन का स्वागत किया था। पीएम मोदी ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का दिल्ली में स्वागत करना बेहद खुशी की बात है। यह भी उतना ही खुशी की बात है कि ऐसे युवा, गतिशील और ऊर्जावान नेता इस साल के रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि होंगे। आज हमने भारत-न्यूजीलैंड मैत्री से संबंधित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा की।

एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री लक्सन और मैंने अपने देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई है। हम व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने और डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा, बागवानी और अन्य क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए भी उत्सुक हैं।

बता दें कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन रविवार से पांच दिन की यात्रा पर भारत में हैं। पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली आधिकारिक यात्रा है। 20 मार्च तक चलने वाली पांच दिवसीय यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर है। पीएम लक्सन की यात्रा का उद्देश्य भारत और न्यूजीलैंड के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करना है, तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है।

Exit mobile version