Lawrence Bishnoi Group Post : पंजाब डेस्क: लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर, जीशान अख्तर और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी के साथ अपने संबंधों को नकारा किया है। पोस्ट में दावा किया गया कि इन दोनों का उनके गैंग से कोई लेना-देना नहीं है और न ही वे इन दोनों को जानते हैं।
-जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी से कोई संबंध नहीं
यह पोस्ट उस समय आई है जब पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला करने के मामले में जीशान और शहजाद भट्टी का नाम सामने आया था। पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि जीशान अख्तर लारेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है। हालांकि, लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि जीशान और शहजाद भट्टी “देश के दुश्मन” हैं और उनका इनसे कोई संबंध नहीं है।
-लारेंस बिश्नोई ने पोस्ट में दी चेतावनी
पोस्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि इन दोनों को “मार दिया जाएगा” और यह लोग लारेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल करके लोगों से पैसे वसूल रहे हैं। ग्रुप ने अपने गैंग के सदस्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी और कहा कि इन दोनों से कोई भी बातचीत न करे। इसके अलावा, ग्रुप ने आशु राणा नाम के एक व्यक्ति का भी उल्लेख किया और कहा कि उनका उससे भी कोई संबंध नहीं है। यह स्थिति एक और बार लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े विवादों को उजागर करती है, जिसमें देशद्रोह और अन्य आपराधिक गतिविधियों के आरोप लगे हैं।