विज्ञापन

दुनिया के 10 देशों में नहीं लगता कोई Income Tax… जानिए कहां है सबसे ज्यादा

नेशनल डेस्क : मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को टैक्स फ्री कर दिया है। यानी जिन लोगों की सालाना इनकम 12 लाख या उससे कम है, उन्हें अब कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। लेकिन इस सीमा से ऊपर की आय वालों को अब ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा। भारत में.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क : मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को टैक्स फ्री कर दिया है। यानी जिन लोगों की सालाना इनकम 12 लाख या उससे कम है, उन्हें अब कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। लेकिन इस सीमा से ऊपर की आय वालों को अब ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा। भारत में इस समय सबसे ऊंची इनकम टैक्स दर 39% है, जो उच्च आय वालों पर लागू होती है। इसी बीच आज हम यह जानेंगे कि किस देश में कितना टैक्स लिया जाता है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

इन देशों में जीरो है Income Tax 

दुनिया में ऐसे भी देश हैं, जहाँ व्यक्तिगत इनकम पर बिल्कुल टैक्स नहीं लगता। इन देशों में सरकारें आमदनी के दूसरे स्रोतों से काम चलाती हैं। ऐसे 10 देश इस प्रकार हैं…

-कैमेन आइलैंड्स

-बहामास

-बहरीन

-बरमूडा

-ब्रूनेई

-कुवैत

-ओमान

-कतर

-सऊदी अरब

-UAE

इन देशों में लोग अपनी कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं देते, जिससे वे आकर्षक निवेश और प्रवास के लिए जाने जाते हैं।

कम इनकम टैक्स वाले देश

कई देशों में इनकम टैक्स की दर भारत से भी कम है। नीचे कुछ देशों की अधिकतम इनकम टैक्स दर दी गई है:

-ग्वाटेमाला – 7%

-कजाकस्तान, रोमानिया, सर्बिया – 10%

-उजबेकिस्तान – 12%

-रूस – 13%

-यूक्रेन – 18%

-मंगोलिया – 20%

-सीरिया – 22%

-चेक गणराज्य – 23%

-नाइजीरिया – 24%

-बांग्लादेश – 25%

-ब्राजील – 27.5%

-मलेशिया – 30%

-कनाडा – 33%

-वेनेजुएला – 34%

-पाकिस्तान, मेक्सिको, इंडोनेशिया – 35%

-अमेरिका – 37%

-भारत- 39 %

-चीन – 45%

दुनिया के सबसे ज्यादा टैक्स लेने वाले देश

कुछ देशों में बहुत ज्यादा इनकम टैक्स लिया जाता है, लेकिन इसके बदले में नागरिकों को बेहतर सामाजिक सुविधाएं दी जाती हैं जैसे कि मुफ्त शिक्षा, हेल्थ केयर, पेंशन आदि। इन देशों की टैक्स प्रणाली प्रोग्रेसिव होती है, जिसमें ज्यादा कमाने वालों से ज्यादा टैक्स लिया जाता है।

-फिनलैंड – 57.3%

यहाँ टैक्स सिस्टम नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाला जीवन देने पर केंद्रित है।

-जापान – 55.95%

यहां प्रोग्रेसिव टैक्स प्रणाली लागू है, जो उच्च आय वालों से ज्यादा टैक्स लेती है।

-डेनमार्क – 55.9%

यह देश भी प्रोग्रेसिव टैक्स सिस्टम अपनाता है और लोगों को फ्री हेल्थकेयर और शिक्षा प्रदान करता है।

-ऑस्ट्रिया – 55%

यहां टैक्स से स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन और बुनियादी सुविधाओं को फंड किया जाता है।

-स्वीडन – 52.3%

स्वीडन जैसे स्कैंडिनेवियाई देशों में सरकारी सेवाएं बहुत मजबूत होती हैं और इसके लिए उच्च टैक्स लिया जाता है।

-अरूबा – 52%

यह कैरेबियन द्वीप देश है, जहां उच्च इनकम टैक्स दर लागू है।

-बेल्जियम – 50%

यहाँ भी टैक्स का पैसा वेलफेयर प्रोग्राम्स में जाता है, लेकिन यहां की टैक्स नीति को लेकर अक्सर बहस होती रहती है। इनकम टैक्स की दरें हर देश की आर्थिक नीति, जनता की जरूरतों, और सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता के आधार पर तय की जाती हैं। जहां कुछ देश कम टैक्स लेकर ज्यादा इनकम को बढ़ावा देते हैं, वहीं कई विकसित देश ज्यादा टैक्स लेकर बेहतर जीवन सुविधाएं प्रदान करते हैं।

Latest News