Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात बदमाश आसिफ उर्फ चीनी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Police arrested a criminal : गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। फेज-2 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें मोबाइल चोरी, डकैती, जबरन वसूली, मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध शराब जैसे अपराध शामिल हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल, दो चोरी के मोबाइल फोन और एक अवैध हथियार बरामद किया है।

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एक बदमाश को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 19 मार्च की देर रात को फेस-2 थाना पुलिस सेक्टर-92 लाल बत्ती चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट वाली एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक रुकने के बजाय तेज गति से भागने लगा। जब पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों ने मोटरसाइकिल को नाले के रास्ते पर फेंक दिया और पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोलियों से घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आसिफ उर्फ ​​आसिफ उर्फ ​​चीनी (33 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से थाना सिकंदराबाद, जिला बुलंदशहर का निवासी है और वर्तमान में राजवीर मार्केट, गेझा रोड, ग्राम भंगेल, थाना फेस-2, नोएडा में किराए पर रहता है। गिरफ्तार अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर में कई मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, डकैती, हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी, हत्या का प्रयास, शराब की अवैध बिक्री आदि शामिल हैं।

मोटरसाइकिल, दो चोरी के मोबाइल फोन सहित अवैध हथियार बरामद

पुलिस ने उसके पास से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, दो चोरी के मोबाइल फोन, एक अवैध पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया है। इस ऑपरेशन को सफल बनाने में फेज-2 थाना पुलिस की अहम भूमिका रही। प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी के नेतृत्व में कई अधिकारियों ने यह कार्रवाई की। टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, कपिल पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, नितिन कुमार, प्रियम मिश्रा व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों और गिरोह के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उससे पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version