Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

4 महीने पहले नहीं बुक करा पाएंगे ट्रेन का टिकट, अब सिर्फ इतने दिन पहले खुलेगी रिजर्वेशन विंडो, 1 नवंबर से बदल जाएगा…

Indian Railway New Rules: रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया है। अब आप 120 दिन के बजाय 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकते हैं। रेल मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दी गई है। इससे लोगों को एडवांस में टिकट बुक करने के लिए कम समय मिलेगा। यह व्यवस्था 1 नवंबर से लागू होगी।

रेलवे ने इस नोटिफिकेशन में बताया है कि ताज जैसी कुछ दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि में अग्रिम आरक्षण के लिए समय सीमा कम है। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

पहले था ये नियम
अब तक की व्यवस्था के मुताबिक यात्री 4 महीने पहले ही अपनी सीट रिजर्व करवा सकते हैं। तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा की तिथि से एक दिन पहले की जा सकती है। रोज सुबह 10 बजे के बाद 3 एसी लेकर ऊपर की श्रेणी के लिए बुकिंग शुरू हो जाती है जबकि स्लीपर तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे से चालू हो जाती है। लेकिन 60 दिन समय सीमा होने से अचानक बुकिंग के लिए भीड़ जुटेगी. वेटिंग टिकट के लिए भी कन्फर्म होने के चांसेज कम होंगे. पूर्वांचल और बिहार के रूटों पर चार महीने पहले ही रिजर्वेशन फुल हो जाता है।

Exit mobile version