विज्ञापन

सावधान ! Phone में इंस्टॉल न करें ये Apps, खाली हो सकते है बैंक अकाउंट…

नेशनल डेस्क : आप भी अगर समार्ट फोन यूज करते है, तो यह खबर आपके लिए है, बता दें कि अमेरिकी सिक्योरिटी एजेंसी ने समार्ट फोन यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। Smart Phone  यूजर्स को कुछ ऐप्स को डाउनलोड करने से मना किया गया है। यह ऐप्स आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराकर हैकर्स तक.

नेशनल डेस्क : आप भी अगर समार्ट फोन यूज करते है, तो यह खबर आपके लिए है, बता दें कि अमेरिकी सिक्योरिटी एजेंसी ने समार्ट फोन यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। Smart Phone  यूजर्स को कुछ ऐप्स को डाउनलोड करने से मना किया गया है। यह ऐप्स आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराकर हैकर्स तक पहुंचाते हैं, जिससे आपके साथ बड़ा धोखा हो सकता है। यह चेतावनी एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए जारी की गई है। इन ऐप्स का लुक जेनुइन जैसा लगता है, लेकिन इनका उद्देश्य आपके फोन से जरूरी परमिशन लेकर निजी जानकारी चुराना होता है।

FBI की ओर से दी गई चेतावनी

दरअसल, अमेरिकी सिक्योरिटी एजेंसी, FBI ने इन खतरनाक ऐप्स के बारे में चेतावनी दी है। 18 जनवरी को जारी की गई चेतावनी में FBI ने बताया कि कई यूजर्स के बैंक अकाउंट से पैसे चुराए गए हैं। FBI ने इन ऐप्स को “फैंटम हैकर” नाम दिया है। इन ऐप्स के जरिए स्कैमर्स यूजर्स के डिवाइस में सेंध लगाकर उनकी निजी जानकारी चुरा लेते हैं।

कैसे काम करते हैं स्कैमर्स?

आपको बता दें कि स्कैमर्स जानकारी चुराने के बाद यूजर्स से यह कहते हैं कि वे बैंक के कर्मचारी हैं और उनके अकाउंट पर हैकर्स ने अटैक किया है। इसके बाद वे यूजर्स को अपने अकाउंट से पैसे किसी सुरक्षित जगह पर ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं। यूजर्स जल्दीबाजी में आकर अपना पैसा ट्रांसफर कर देते हैं, और स्कैमर्स उनका पैसा चुराते हैं। इसके अलावा, स्कैमर्स तकनीकी सपोर्ट के नाम पर भी यूजर्स को ठग सकते हैं।

इन ऐप्स से बचें…

ये ऐप्स न करें डाउनलोड
सिक्योरिटी एजेंसी के अनुसार, कुछ खास ऐप्स से बचने के लिए  उपाय किए गए हैं…

  • वॉट्सऐप या SMS के जरिए आने वाले लिंक से ऐप डाउनलोड न करें।
  • किसी ई-मेल या APK फाइल से ऐप डाउनलोड न करें।
  • कभी भी थर्ड पार्टी स्टोर से ऐप डाउनलोड न करें।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से रीडायरेक्ट किए गए लिंक से ऐप डाउनलोड करने से बचें।

ऐप्स डाउनलोड करने से पहले यह करें

ऑथेंटिसिटी चेक करें
किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी ऑथेंटिसिटी की जांच जरूर करें। इसके लिए ये कदम उठाएं…

  • डेवलपर के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
  • यूजर्स द्वारा दी गई रेटिंग्स और फीडबैक चेक करें।
  • बैंकिंग और फाइनेंशियल ऐप्स को सिर्फ बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।

     

ध्यान रखें, जेनुइन ऐप्स की तरह दिखने वाले ऐप्स हो सकते हैं धोखाधड़ी के उपकरण

कई बार स्कैमर्स जेनुइन ऐप्स से मिलते-जुलते ऐप्स को गूगल और एप्पल के ऐप स्टोर पर अपलोड कर देते हैं। यूजर्स अनजाने में इन्हें डाउनलोड करके अपनी निजी जानकारी हैकर्स के साथ शेयर कर देते हैं। इसलिए ऐप डाउनलोड करते वक्त हमेशा सतर्क रहें और सुनिश्चित करें कि वह ऐप भरोसेमंद है।

Latest News