Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अब पंजाब के स्कूलों में लगेगी ऑनलाइन अटेंडेंस, मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर दी जानकारी

अब पंजाब के स्कूलों में अटेंडेंस ऑनलाइन होगी और यह सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट किया कि अब पंजाब के स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस होगी और इसके साथ ही जब बच्चा स्कूल से अनुपस्थित होगा तो उसके माता-पिता को एसएमएस अलर्ट के जरिए जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह के नेतृत्व में पंजाब एक और मील का पत्थर स्थापित करने जा रहा है और यह सेवा जल्द ही शुरू होगी।

मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंजाब सिख क्रांति जल्द ही एक और मील का पत्थर हासिल करेगी @भगवंतमान जी.दिसंबर के मध्य तक, सभी 19000+ सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति शुरू कर दी जाएगी। पंजाब के स्कूल. निजी स्कूलों की तरह ही माता-पिता को अपने बच्चे के स्कूल से अनुपस्थित रहने पर एसएमएस अलर्ट मिलेगा।

Exit mobile version