NTA ने NEET-UG के लिए पुन: परीक्षा के परिणाम घोषित किए, संशोधित रैंक सूची जारी, जानें कैसे चेक करें स्कोरकार्ड 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) के लिए पुन: परीक्षा के परिणाम घोषित किए और संशोधित रैंक सूची जारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एनटीए ने पांच मई को आयोजित की गई परीक्षा में छह केंद्रों पर देरी से परीक्षा शुरू होने के कारण समय के.

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) के लिए पुन: परीक्षा के परिणाम घोषित किए और संशोधित रैंक सूची जारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एनटीए ने पांच मई को आयोजित की गई परीक्षा में छह केंद्रों पर देरी से परीक्षा शुरू होने के कारण समय के नुकसान की भरपाई के लिए 1,563 परीक्षाíथयों को कृपांक दिए गए थे। इन्हीं परीक्षाíथयों की पुन: परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद यह संशोधित परिणाम जारी किया गया है।

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद 23 जून को सात केंद्रों पर आयोजित की गई पुन? परीक्षा में 1,563 परीक्षाíथयों में से 48 प्रतिशत उपस्थित नहीं हुए थे। एनटीए के अधिकारियों ने बताया कि 1,563 परीक्षाíथयों में से 813 ने दोबारा परीक्षा दी जबकि अन्य ने कृपांक छोड़ने का विकल्प चुना।

आयोजित किए गए रीटेस्ट का परिणाम कैसे देखें?

NEET UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/NEET पर जाएँ। होमपेज पर, NEET UG के लिए संशोधित स्कोरकार्ड के विकल्प पर क्लिक करें। संशोधित स्कोरकार्ड तक सीधे पहुँचने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। संबंधित छात्र आवेदन संख्या, जन्म तिथि और ईमेल आईडी जैसे विवरण भरकर अपना संशोधित परिणाम देख सकते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News