Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Om Birla और पूर्व PM Rishi Sunak की हुई मुलाकात, भारत-ब्रिटेन संबंधों पर हुई चर्चा

Om Birla-Former PM Rishi Sunak

Om Birla-Former PM Rishi Sunak

Om Birla-Former PM Rishi Sunak : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। ओम बिरला (Om Birla) ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में ये जानकारी दी हैं। ओम बिरला (Om Birla) ने पोस्ट में कहा, कि ‘ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के साथ मुलाकात की। हमने अपने ऐतिहासिक संबंधों, संसदीय लोकतंत्र के साझा मूल्यों, लोगों के बीच संपर्क और आईटी, एआई, सोशल मीडिया, फर्जी खबरों के प्रभावों और ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए उचित कानूनों की आवश्यकता सहित कई मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।‘

ओम बिरला (Om Birla) ने बताया, कि ‘पूर्व प्रधानमंत्री को आईटी, कृषि, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, कुशल श्रम और भारत के नारी शक्ति वंदन अधिनियम, नई शिक्षा नीति, डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी। उन्हें बताया कि कैसे भारतीय शहरों को फार्मा, विनिर्माण आदि के केंद्रों के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है, जो भारत-ब्रिटेन सहयोग को और मजबूत बनाने में सहायक और सहायक हैं। भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।‘

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ब्रिटेन दौरे पर हैं। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी का कहना है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) की यात्रा हमारे लिए साल 2025 की विशेष शुरुआत है। 17 सालों में पहली बार भारत के लोकसभा अध्यक्ष ब्रिटेन की यात्रा पर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल और लोकसभा के अध्यक्ष दोनों ही अपने दूसरे कार्यकाल में हैं।

Exit mobile version