विज्ञापन

Delhi रुझानों पर NDA नेताओं ने कहा- ‘PM Modi पर दिल्ली की जनता को विश्वास’

Delhi Trends NDA Leaders : दिल्ली चुनाव के लिए मतगणना जारी है। अब तक के आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े 36 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है, जबकि दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है। अब एनडीए नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो.

- विज्ञापन -

Delhi Trends NDA Leaders : दिल्ली चुनाव के लिए मतगणना जारी है। अब तक के आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े 36 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है, जबकि दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है। अब एनडीए नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं। वो इसे पीएम मोदी पर जनता के विश्वास का नतीजा बता रहे हैं।

दिल्ली नतीजों के शुरुआती रुझानों पर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, कि ‘दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन को बढ़त हासिल है। अभी अंतिम परिणाम आने में समय है। लेकिन महत्वपूर्ण पक्ष यह है कि अगर शुरुआती रुझान अंतिम परिणाम में बदल जाएं तो जनता का रुख स्पष्ट हो जाएगा। शराब पिलाकर समाज का निर्माण किया जाना एवं रेवड़ी की तरह सरकारी खजाने को लुटाने की बात करने वाले लोग को जनता नकार रही है। निश्चित रूप से जनता काम की अपेक्षा करती है, ना कि रेवड़ी की अपेक्षा करती है।‘

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली चुनाव के रुझानों पर कहा, ‘विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित दिल्ली जरूरी है। जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर है। ये विकास, मोदी पर विश्वास और विकसित भारत निर्माण की ललक की जीत है।‘ भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, ‘चुनाव जीतने के बाद तीन साल के अंदर दिल्ली को ऐसा बनाएंगे कि दिल्ली को लोग भाजपा को याद रखेंगे। पीएम मोदी ने जो गारंटी दी थी, उसे हम पूरा करेंगे। जनता को साफ पानी देने का काम और जल बोर्ड के घोटाले का खुलासा करके अरविंद केजरीवाल को एक्सपोज करेंगे।‘

दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस का दिल्ली में खाता नहीं खुलेगा। उनके नेता देवेंद्र यादव एक सीट पर चुनाव जीतने की बात कह रहे थे, लेकिन वहां भी हम जीत रहे हैं। हम पहले दिन से कह रहे हैं भाजपा दिल्ली चुनाव 2025 में सरकार बनाएगी, जो होता दिख रहा है।‘

बता दें कि 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल करने के लिए कम से कम 36 सीटों पर जीत दर्ज करना जरूरी है। वहीं चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 45 तो वहीं आप 25 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

Latest News