Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विश्व पर्यावरण दिवस पर PM Modi ने की ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पौधा लगाया। उन्होंने सभी से हमारे ग्रह को बेहतर बनाने में योगदान देने का आग्रह किया और बताया कि पिछले दशक में भारत ने कई सामूहिक प्रयास किए हैं, जिसके कारण पूरे देश में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि यह सतत विकास की दिशा में हमारे प्रयासों के लिए बहुत अच्छा है।

पीएम माेदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा हैं, कि “आज विश्व पर्यावरण दिवस पर, एक अभियान शुरू करते हुए मुझे खुशी हो रही है, #एकपेड़माँकेनाम। मैं भारत और दुनिया भर में सभी से आग्रह करता हूँ कि वे आने वाले दिनों में अपनी माँ को श्रद्धांजलि देने के लिए एक पेड़ लगाएँ। #Plant4Mother या #एकपेड़माँकेनाम का उपयोग करके ऐसा करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा करें।” “आज सुबह, मैंने माँ प्रकृति की रक्षा और टिकाऊ जीवनशैली अपनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप एक पेड़ लगाया। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप भी हमारे ग्रह को बेहतर बनाने में योगदान दें। #Plant4Mother #एकपेड़माँकेनाम”।

“आप सभी को यह जानकर बहुत खुशी होगी कि पिछले दशक में भारत ने कई सामूहिक प्रयास किए हैं, जिसके कारण पूरे देश में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। यह सतत विकास की दिशा में हमारे प्रयास के लिए बहुत अच्छी बात है। यह भी सराहनीय है कि स्थानीय समुदाय ने इस अवसर पर आगे आकर इसमें अग्रणी भूमिका निभाई है।” “आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मैं #एकपेड़माँकेनाम अभियान शुरू कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मैं देशवासियों के साथ ही उन लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी मां के साथ या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर रखें। ये आपकी तरफ से एक अनमोल उपहार होगा। इससे जुड़ी तस्वीर आप #Plant4Mother, #एकपेड़माँकेनाम के साथ जरूर साझा करें।”

Exit mobile version