Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बड़ी खबर: श्री हरमंदिर साहिब के काउंटर से एक लाख रुपये चोरी, घटना CCTV में कैद

अमृतसर : सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में संगतों से अरदास राशि एकत्र करने वाले काउंटर से एक लाख रुपये चोरी हो गए हैं। यह घटना रविवार देर रात की है, जब दुख भंजनी बेरी बही की तरफ काउंटर पर तैनात क्लर्क रशपाल सिंह बैठे थे, तभी दो पुरुष और एक महिला उनके पास आए और रसीद ले ली। जब क्लर्क का ध्यान एक व्यक्ति के गिरे हुए पैसों पर गया, तो क्लर्क ने संबंधित व्यक्ति को पैसे उठाने के लिए कहा। जब वह व्यक्ति को पैसे उठाने में मदद कर रहा था, तभी दूसरे व्यक्ति ने काउंटर से एक लाख 50 हजार रुपये के दो बंडल चुरा लिए। पैसे निकालने के बाद तीनों रफूचक्कर हो गए।

इस घटना की जानकारी क्लर्क को करीब एक घंटे बाद तब हुई जब उसने नकदी का मिलान किया तो एक लाख रुपये कम थे। प्रबंधन सीसीटीवी खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटा है। इस संबंध में एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि क्लर्क को धोखा देकर गोलक से एक लाख रुपये उड़ा लिए गए हैं, जिसकी शिकायत पुलिस में कर दी गई है और सीसीटीवी के जरिए इन लुटेरों की पहचान भी कर ली गई है। वे पंजाब से बाहर के प्रतीत होते हैं। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version