Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Faridkot मेडिकल अस्पताल की घटना की जांच के आदेश, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने बनाई 3 मैंबरी कमेटी

फरीदकोट : बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी ने अपने अधीन गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में मरीज के रिश्तेदारों के साथ सिक्योरिटी गार्डो द्वारा मारपीट मामले की जांच करने के आदेश दिए है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ.राजीव सूद ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए तीन मैंबरी कमेटी का गठन कर दिया है और कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने का दावा किया है। इसके अलावा भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने एसएसपी को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस चौकी स्थापित करने का आग्रह किया है।

इस बारे में वाइस चांसलर डॉ,राजीव सूद ने बताया कि तीन दिन पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मरीज का दाखिल करवाया गया था जिसकी हालत बेहद नाजुक थी। इस बारे में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने मरीज के वारिसों को अवगत करवा दिया था। मरीज की मौत होने के बाद वारिस भड़क गए और स्थिति को संभालते समय मरीज के वारिसों व सिक्योरिटी गार्डो के बीच धक्का मुक्की हुई। इस मामले की यूनिवर्सिटी ने जांच करवाने का फैसला किया है और गठित की गई 3 मैंबरी कमेटी को दोनों पक्षों से बातचीत के आधार पर जांच करके रिपोर्ट पेश करने की हिदायत की गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सके। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने एसएसपी को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस चौकी बनाने का आग्रह किया है। पहले यहां पर पुलिस चौकी चल रही थी लेकिन कुछ समय पहले उसे बंद कर दिया था। वाइस चांसलर के अनुसार एसएसपी ने इस संबंध में जल्द ही योग्य कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।

Exit mobile version