Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दुनिया के सबसे अमीर आदमी को महाकुंभ का न्योता, मस्क के रिएक्शन पर OYO CEO ने किया खुलासा

OYO CEO reveals Musk reaction; नेशनल डेस्क : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का नाम अब दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक महापर्व है, जिसे विदेशी मीडिया में भी प्रमुखता से कवर किया जा रहा है। खबरों के अनुसार, इस बार महाकुंभ में कई VIP मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है, जिनमें टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का नाम भी शामिल है। इस बात की जानकारी मशहूर लेखक अमीश त्रिपाठी ने दी। आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…

मस्क ने महाकुंभ को लेकर दिखाया उत्साह

आपको बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में अमेरिका के टेक्सस में भारतीय बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। इस मुलाकात में लेखक अमीश त्रिपाठी और OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल भी शामिल थे। दोनों ही हस्तियों ने मस्क के साथ अपने अनुभव साझा किए। अमीश त्रिपाठी ने बताया कि एलन मस्क को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया गया है। रितेश अग्रवाल ने भी कहा कि मस्क महाकुंभ को लेकर काफी रोमांचित थे और उन्हें यह आयोजन बहुत दिलचस्प लगा।

अमीश त्रिपाठी का ट्वीट

वहीं अमीश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि एलन मस्क से मुलाकात के दौरान उन्होंने कई अहम विषयों पर चर्चा की, जैसे अध्यात्म, पर्यटन, मॉनिटरी पॉलिसी और इंजीनियरिंग। उन्होंने यह भी लिखा कि एलन मस्क को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया गया और उन्हें उम्मीद है कि वह जरूर आएंगे।

रितेश अग्रवाल ने शेयर की तस्वीरें

OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने भी इस मुलाकात का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि टेक्सस में उन्हें शाकाहारी खाना परोसा गया, जिसे उन्होंने बहुत पसंद किया। इसके बाद उन्हें SpaceX की चॉपस्टिक तोहफे के रूप में दी गई, जिसकी तस्वीरें रितेश ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। रितेश की पोस्ट में एक ग्रुप फोटो भी है, जिसमें उनके अलावा फ्लिपकार्ट के मालिक कल्याण रमन और आदित्य बिड़ला ग्रुप के डायरेक्टर आर्यमन बिड़ला भी शामिल हैं।

मस्क का भारत को लेकर बयान

रितेश अग्रवाल ने एलन मस्क के साथ बातचीत के बारे में भी जानकारी दी। मस्क ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है और यहां बहुत सारी विविधताएं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मजबूत साझेदारी एक अच्छा संकेत है, और वह चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में सुधार हो ताकि अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा मिल सके।

Exit mobile version