बेरूत: ईरान समर्थित लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के सैंकड़ों सदस्य मंगलवार को तब जख्मी हो गए जब उनके ही करीब 1,000 पेजर्स में सिलसिलेवार धमाका हो गया। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि ईरानी राजदूत समेत 2,750 लोगों के घायल होने की खबर है। इस पेजर्स का इस्तेमाल हिज्बुल्लाह के लड़ाके आपसी संचार के लिए किया करते थे लेकिन उसी को हैक कर उसमें एक ही समय पर विस्फोट करा दिया गया। लेबनान में ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी भी घायलों में शामिल हैं।
हिज्बुल्लाह ने इस हमले के लिए इसराइल को दोषी ठहराया है और दावा किया है कि सभी पेजर लगभग एक ही समय में फटे। यह अपने तरह की अलग घटना है। हिज्बुल्लाह ने कहा कि यह सबसे बड़ी सुरक्षा चूक है जिसका वह सामना कर रहा है। बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह में ये विस्फोट हुए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रलय ने उन नागरिकों से आग्रह किया है जिनके पास भी पेजर है वे इसका प्रयोग छोड़ दें। मंत्रलय ने अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने की चेतावनी दी है।