इंटरनेशनल डेस्क : शनिवार को पाकिस्तान में एक और भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे कई इलाकों में अफरातफरी मच गई। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई, जो कि एक तेज भूकंप मानी जाती है। भूकंप के साथ ही लोग डर के मारे अपने घरों को छोड़कर बाहर की ओर दौड़ पड़े। बता दें कि भूकंप के झटके लगते ही लोग दहशत में आ गए और चीखते-चिल्लाते हुए खुले मैदानों की ओर भागते देखे गए। पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगहों पर जाने की कोशिश करने लगे। हालांकि, इस भूकंप से अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।
कश्मीर घाटी में भी महसूस हुए झटके…
दरअसल, पाकिस्तान में आए भूकंप के झटके कश्मीर घाटी में भी महसूस किए गए। इसके चलते कश्मीर में भी लोग डर के मारे अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हो गए। हालांकि, यहां भी किसी तरह की हानि या नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई। बता दें कि पाकिस्तान में 2 अप्रैल को भी एक भूकंप आया था, हालांकि उस समय उसकी तीव्रता 4.3 रिक्टर स्केल पर मापी गई थी। यह भूकंप तड़के 2 बजकर 58 मिनट पर आया था। उस समय भी भूकंप के झटकों से लोग डर गए थे, लेकिन उस दौरान भी किसी तरह की जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई।
दुनिया में भूकंप का हाल
हाल ही में म्यांमार और बैंकॉक में भी भूकंप के भयानक झटके महसूस किए गए थे, जिसमें भारी नुकसान हुआ था। इन घटनाओं ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। पाकिस्तान में इस बार भूकंप के बावजूद राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि पाकिस्तान में शनिवार को आए भूकंप के झटकों से लोग डर गए और काफी अफरातफरी का माहौल बना, लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की जानकारी नहीं मिली है। भूकंप के बाद राहत कार्य जारी हैं और लोगों को सुरक्षित रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।