Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Pakistan में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में जोरदार धमाका, निशाने पर मशहूर धर्म गुरु

Pakistan Loud explosion mosque during prayers; इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के खैबर स्थित दक्षिण वजीरिस्तान के आजम वर्साक बाजार में एक मस्जिद के अंदर एक जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम वाना के प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदिम को निशाना बनाया गया। धमाके में मौलाना नदिम और उनके साथ कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए हैं।

पहले भी हो चुके हैं धमाके के शिकार
दरअसल, इससे पहले भी मौलाना अब्दुल्ला नदिम एक रिमोट कंट्रोल धमाके का शिकार हो चुके थे। यह हमला कलुशाह में हुआ था, जिसमें वह घायल हो गए थे। इस ताजा धमाके को उनकी जान को लेकर एक और बड़ी साजिश के रूप में देखा जा रहा है।

जुमे की नमाज के समय धमाका
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका उस समय हुआ जब मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए लोग एकत्र हुए थे। धमाके के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मस्जिद में रखा गया था विस्फोटक
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, विस्फोटक मस्जिद के मिम्बर पर रखा गया था, जहां से इमाम खुतबा (धार्मिक उपदेश) देते हैं। धमाके में मौलाना अब्दुल्ला नदिम के अलावा रहमानुल्लाह, मुल्ला नूर और शाह बहरान भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। धमाके के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version