Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

9 साल से भारत में सरकारी नौकरी कर रही थी पाकिस्तानी महिला… जांच के बाद शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

Pakistani woman working India 9 year ; नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जी हां, दरअसल, यहां एक पाकिस्तानी महिला पिछले 9 साल से एक फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाकर एक प्राथमिक विधायल में नौकरी कर रही थी। मामले की जांच के बाद महिला को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। बता दें कि इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक महिला ने इस बात कि शिकायत डीएम से की। आइए जानते है इस पूरे मामले को विस्तार से…

पाकिस्तान की रहने वाली है महिला…

दरअसल, यह मामला बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी के माधोपुर प्राथमिक विद्यालय का है। यहां 9 साल से शुमायला खान नाम की महिला, जो पाकिस्तान की रहने वाली थी, फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर सहायक अध्यापिका के पद पर नियुक्त थी। महिला ने यह फर्जी प्रमाण पत्र रामपुर से बनवाया था। किसी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी (डीएम) से की थी, जिसके बाद मामले की गोपनीय जांच शुरू की गई।

DM के आदेश पर हुई जांच

जिलाधिकारी (डीएम) ने मामले की जांच के आदेश दिए और जांच में पाया गया कि शुमायला खान ने रामपुर से फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाया था। इसके बाद रामपुर सदर एसडीएम ने इस दस्तावेज को खारिज कर दिया। इसके आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग ने महिला को नौकरी से बर्खास्त कर दिया और खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस जांच और कार्रवाई

आपको बता दें कि पुलिस अधिकारी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने थाना फतेहगंज में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि शुमायला खान ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सहायक अध्यापिका की नौकरी प्राप्त की थी। इसके बाद तहसीलदार सदर रामपुर की रिपोर्ट के आधार पर उसे अपात्र पाया गया और उसे पदच्युत कर दिया गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग ने वेतन वसूली का किया ऐलान

बेसिक शिक्षा विभाग ने यह भी घोषणा की है कि महिला से अब तक दिया गया वेतन भी वसूला जाएगा। शिक्षा विभाग के मुताबिक, महिला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त की और इससे सरकार को वित्तीय नुकसान हुआ है।

Exit mobile version