Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सड़क पर बेटे के ऊपर लेटे मां-बाप मांगते रहे माफी लेकिन जालिमों ने पीट-पीट कर सुला दिया मौत के घाट, देखें Video

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई इस समय काफी सुर्खियों में है। जहां, मुंबई के गोरेगांव इलाके में ओवरटेकिंग को लेकर हुई झड़प के बाद आकाश माइन नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भीड़ किस तरह युवक को पीट रही है। इस दौरान जहां युवक का बुजुर्ग पिता लोगों से रहम की भीख मांग रहा तो वहीं मां बेटे के ऊपर लेटकर उसे बचाने का प्रयास कर रही है।

 

इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपके दिल को झकझोर देगा। दिंडोशी पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताय कि मृतक का नाम आकाश है। आकाश का रास्ते में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसी बीच लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट होते देख मौके पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने भी मृतक पर हाथ साफ किया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने सभी को 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

बेटे के ऊपर लेटी मां, फिर भी पीटते रहे बेरहमी
घटना के समय आकाश की जब लोगों द्वारा पिटाई की जा रही थी, तब उसकी मां और उसके पिता बचाने के लिए आए। पिता जहां हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा था तो वहीं बेटे को बचाने के लिए मां उसके ऊपर लेट गई, ताकि उसके बेटे को मार न लगे, लेकिन इस दौरान बेरहमियों ने फिर भी उसे मारना नहीं छोड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना क्रम पर खड़े हो रहे सवाल
इस वीडियो के वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल खेड़ हो रहे हैं। अगर इतनी देर तक भीड़ युवक को पीटती रही तो पुलिस कहां पर थी, क्या दिंडोशी इलाके में उस समय एक भी गश्त की टीम नहीं घूम रही थी। अगर पुलिस समय से पहुंचती तो शायद युवक को जान बच जाती।

Exit mobile version