Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Pargat Singh को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए AICC का आब्जर्वर किया गया नियुक्त

जम्मू कश्मीर/नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। पार्टी ने पूर्व हॉकी खिलाड़ी और जालंधर कैंट सीट से विधायक परगट सिंह को जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू लोकसभा क्षेत्र के पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने परगट सिंह को पत्र लिखकर इस नियुक्ति की जानकारी दी। पत्र में लिखा गया है कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आपको जम्मू लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। मुझे विश्वास है कि आप अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करेंगे और पार्टी को आपके अनुभव और प्रतिबद्धता से लाभ होगा। आपसे अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर के एआईसीसी प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से संपर्क में रहें।‘

इस नियुक्ति के लिए परगट सिंह ने राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल को धन्यवाद किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे जम्मू-कश्मीर विधानसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। मैं अपनी पूरी क्षमता से काम करने और आगामी चुनावों में हमारे उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।‘

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है। राज्य में जिन 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होना है, उन सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। वहीं, 25 सितंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान वाली 26 सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 5 सितंबर है। तीसरे चरण के तहत राज्य की जिन 40 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होना है, उन पर नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है। जबकि, कुल 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है।

Exit mobile version