Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पार्टी आलाकमान तय करेगा मुख्यमंत्री : कुमारी सैलजा

हिसार। हरियाणा में सिरसा लोकसभा सीट से सांसद कुमारी सैलजा ने शनिवार को दोहराया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी आलाकमान नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा के बाद करेगा। कांग्रेस महासचिव सुश्री सैलजा ने वोट देने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा चूंकि सत्ता में है, उनके लिये मुख्यमंत्री का चेहरा पेश करना स्वाभाविक है, लेकिन कांग्रेस विपक्ष में होने के कारण ऐसा नहीं कर सकती। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन हरियाणा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री पद का अघोषित चेहरा माने जा रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल के उन्हें भाजपा में बुलाने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि पहले भाजपा अपना घर संभाले। आश्चर्यजनक रूप से, उन्होंने डॉ. अशोक तंवर के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आने को कोई तूल न देते हुये कहा, ‘‘ यह कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं है, लोग आते-जाते रहते हैं।’’ तंवर और सुश्री सैलजा दोनों दलित समाज से आते हैं, दोनों हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं और मार्च में हुये लोकसभा चुनाव में सिरसा से प्रतिद्वंदी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं।

Exit mobile version