Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Pasamanda Vikaas Foundation ने आयोजित किया क़ौमी तालीमी अवार्ड और शैक्षिक संगोष्ठी, मुख्य अतिथि रहे Iqbal Singh Lalpura

नेशनल डेस्क : 2 फरवरी 2025 पासमंदा विकास फाउंडेशन (PVF) ने भारत इस्लामिक कल्चर सेंटर, लोदी रोड, नई दिल्ली स्थित अब्दुर्रहमान ऑडिटोरियम में क़ौमी तालीमी अवार्ड और शैक्षिक एवं आर्थिक जागरूकता संगोष्ठी का सफल आयोजन किया, जिसमें 500 से अधिक लोग उपस्थित थे। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

कार्यक्रम का उद्देश्य

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मदरसा और आधुनिक शिक्षा के बीच के अंतर को पाटना, महिलाओं को सशक्त बनाना, स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार करना, कानूनी सहायता प्रदान करना और समुदाय के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं का विकास करना था।

मुख्य अतिथि और अध्यक्षता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार के अध्यक्ष इक़बाल सिंह लालपुरा उपस्थित थे, जबकि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हज़रत मौलाना मुर्तज़ा क़ासमी, शेखुल कुर्रअ मदरसा उलूम ने की।

पासमंदा विकास फाउंडेशन के निदेशक की बात

पासमंदा विकास फाउंडेशन के निदेशक Md. Meraj Rayeen ने कहा, “यह कार्यक्रम पासमंदा समुदाय को मदरसों में आधुनिक शिक्षा अपनाने और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।”

सम्मानित व्यक्ति और पुरस्कार

कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें से कुछ प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार से है…

कार्यक्रम की अन्य विशेषताएँ

कार्यक्रम में हज़रत मौलाना क़ारी अन्सारुल हक़ मज़ाहिरी द्वारा क़ुरान की तिलावत और हाफ़िज़ शाहदाब, दिल्ली द्वारा नात-ए-नबी की प्रस्तुति भी की गई। इस कार्यक्रम में मुफ़्ती वसीम अक़राम क़ासमी साहब, अध्यक्ष, मजलिस उलमा, PVF ने स्वागत भाषण दिया, जबकि Md. Meraj Rayeen, निदेशक, PVF ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था, और यह पासमंदा समुदाय के विकास के लिए निरंतर प्रयासों की दिशा में एक नई शुरुआत है।

Exit mobile version