Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…आज वंदे भारत एक्‍सप्रेस में यात्रा फ्री है

नई दिल्ली। रेल से यात्रा करने वाले देशवासियों के लिए एक खुशखबरी है। आज देश की अत्याधुनिक सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत के बेड़े में आज तीन नई ट्रेनों का स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाया है।

वहीं, रेलवे ने 22490/22491 मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस की किराया सूची जारी कर दी है। आज पहले दिन मेरठ-लखनऊ के बीच अतिथि यात्रियों को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। रविवार से 22491 लखनऊ-मेरठ और सोमवार से 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। शुक्रवार को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन अपडेट होने के बाद टिकट बुकिंग शुरू हो गई है।

पीएम मोदी ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। बरेली जंक्शन पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस ट्रेन का ठहराव मेरठ-लखनऊ के बीच सिर्फ मुरादाबाद और बरेली जंक्शन पर रहेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस 560 किमी दूरी सात घंटे 10 मिनट में तय करेगी।

Exit mobile version