पटियाला (विनीत कपूर) : नशा तस्करों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 4 किलो अफीम बरामद की गई है। पकडे गए आरोपी का नाम महेन्द्र साह पुत्र नर्सिंग साह बताया जा रहा है।
एसएसपी वरुण शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 3 मई को एएसआई भूपिंदर सिंह ने पुलिस टीम के साथ टी. प्वाइंट के पास रेलवे लाइन बन्ना रोड पटियाला पर तलाशी अभियान चला रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध पुलिस को देख पीछे भागने लगा जिसने एक बैग टांग रखा था।
वहीं शक के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 4 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस द्वारा उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।