विज्ञापन

भीषण गर्मी के बाद पानी के लिए तरस रहे लोग…गंदा पानी पीने को हुए मजबूर, सरकार ने बुलाई आपात बैठक

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में आपात बैठक करेगी।

- विज्ञापन -

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में पानी की कमी के लिए दिल्ली सरकार खुद को तैयार कर रही है, इस मुद्दे पर विचार करने के लिए दिल्ली सरकार गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में आपात बैठक करेगी। इस बैठक की अगुवाई दिल्ली की जल मंत्री आतिशी और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज करेंगे, जिसमें मुख्य सचिव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह घोषणा शहर के विभिन्न हिस्सों से गंभीर जल संकट की रिपोर्ट सामने आने के बाद की गई है, जहां निवासियों को पानी के टैंकरों के लिए लंबी कतार में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

पूर्वी दिल्ली जिले के गीता कॉलोनी के निवासियों ने सरकार की ओर से पानी की अपर्याप्त आपूर्ति के बारे में चिंता जताई है। उन्होंने यह भी शिकायत की है कि सरकार केवल जरूरत से आधी मात्रा में ही पानी उपलब्ध कराती है। गीता कॉलोनी के निवासी विनय ने बताया, कि “हम गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। हमारे इलाके की आबादी करीब 3,000-4,000 लोगों की है, लेकिन सरकार केवल आधी संख्या में ही टैंकर भेजती है।” उन्होंने कहा, कि “वैसे तो रोजाना टैंकर आता है, लेकिन इस भीषण गर्मी में पानी की मांग काफी बढ़ गई है। कई बार टैंकर में पानी की मात्रा कम कर दी जाती है, जिससे हमें काफी परेशानी होती है। टैंकर न होने पर अमीर लोग तो पानी खरीद लेते हैं, लेकिन गरीब लोग नहीं खरीद पाते, जिससे उन्हें गंदा पानी पीना पड़ता है, जिससे वे बीमार पड़ जाते हैं।”

उन्होंने कहा, कि “हमने कई बार इलाके के विधायक से शिकायत की, लेकिन हमें कभी कोई उचित जवाब नहीं मिला। कोई हमारी बात नहीं सुन रहा।” एक बुजुर्ग निवासी ने बताया, “मैं आमतौर पर 10-15 दिन या कभी-कभी एक महीने बाद आता हूं, लेकिन हमेशा की तरह मुझे पानी नहीं मिलता।” कॉलोनी की रहने वाली शबरू खातून ने कहा, “इस इलाके में पानी को लेकर काफी समस्याएं हैं। हमें पूरे इलाके के लिए सिर्फ एक टैंकर मिलता है। टैंकर का पानी पीने और खाना बनाने के काम आता है। कई बार तो हमें टैंकर भी नहीं मिलता और हमें मजबूरन बोतलबंद पानी खरीदना पड़ता है।”

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया कि वह “इतनी सारी बातचीत” के बाद भी दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आने वाले 1-2 दिनों में पानी की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो “हम सुप्रीम कोर्ट का भी रुख करेंगे।” इस बीच, जल मंत्री ने लोगों से पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने का आग्रह किया, अन्यथा सरकार राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति को तर्कसंगत बनाने के लिए मजबूर होगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर लोग इस अपील पर ध्यान नहीं देते हैं, तो सरकार को आने वाले दिनों में पानी के अधिक उपयोग के लिए जुर्माना लगाना पड़ सकता है।

राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, “पिछले एक हफ्ते में दिल्ली के कई इलाकों में पानी का संकट रहा है… हमने कई कदम उठाए हैं, लेकिन पानी का स्तर लगातार कम हो रहा है, इसलिए हमें और कदम उठाने होंगे। जिन इलाकों में दो बार पानी की आपूर्ति होती है, उन्हें एक बार कर दिया जाएगा… हम ऐसी प्रतिकूल स्थिति में हैं, जहां हरियाणा द्वारा दिल्ली की पानी की आपूर्ति रोकी जा रही है।”

Latest News