Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नशों के खिलाफ जंग में उतरे लोग, पुलिस का साथ देने का लिया संकल्प

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर नशे के खिलाफ शुरू की गई पंजाब पुलिस की मुहिम के सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं और पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए जनता ने पंजाब पुलिस को पूरा समर्थन दिया है।

पंजाब पुलिस समय-समय पर राज्य में ड्रग हॉटस्पॉट्स पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाती रही है और समाज के सभी वर्गों के लोग बल की कार्रवाई और पुलिस टीमों के साथ सहयोग से बहुत खुश हैं।

ग्राम खरौढ़ी (फतेहगढ़ साहिब) के सरपंच हरपिंदर सिंह, जिसे पंचायत द्वारा नशा मुक्त गांव घोषित किया गया है, ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब पुलिस को नशों के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने पंचायत की ओर से पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने की इस जंग में भरपूर सहयोग दिया।

 

Exit mobile version