लाेगाें काे लगा अब एक और बड़ा झटका, LPG के बाद पेट्रोल और डीजल भी हुआ महंगा

पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ा दिया गया हैं।

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आज हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक खत्म होने के बाद पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पंजाब कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में बताया गया हैं, जिसमें फैसला लिया गया हैं। इन फैसलाें में पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है, जिस कारण अब पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा मिलेगा। बता दें, पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ा दिया गया हैं।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ाने का फैसला लिया गया हैं। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि राजस्व में बढ़ोतरी करने के मकसद से आम आदमी पार्टी की सरकार ने यह फैसला लिया है, ताकि पंजाब के लोगों तक फ्री की सेवाएं आसानी से पहुंच सके। उन्हाेंने कहा कि ईंधन की कीमतों पर वैट बढ़ाने से सरकारी खजाने को पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों से क्रमश: 392 करोड़ रुपए और 150 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पंजाब में आज गुरुवार काे सुबह पेट्रोल की कीमत 96.82 प्रति लीटर था, जो बढ़कर 97.43 रुपए हो गया। डीजल की कीमत 87.11 प्रति लीटर थी, जो बढ़कर 88.03 रुपए हो गई हैं। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदलती रहती हैं और अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होती हैं।

तो चलिए जानते हैं देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

-दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर है।

-मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर है।

-कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर है।

-चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपए और डीजल 92.44 रुपए प्रति लीटर है।

कृषि नीति और शिक्षा नीति को लेकर हुई चर्चा

कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब के किसानों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंजाब कृषि नीति लाई जाएंगी। कृषि नीति को लेकर किसानों के साथ बैठक करेंगे और जाे सुझाव आएंगे उस आधार पर कृषि नीति तैयार की जाएगी। शिक्षा नीति को लेकर कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने तकनीकी शिक्षा को लेकर सुझाव दिए हैं। इसके लिए विशेषज्ञों से सुझाव लिए जाएंगे, जिसके बाद सरकार शिक्षा नीति लाएंगे।

ट्रांसपोर्टर्स को लेकर लिया बड़ा फैसला

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स को लेकर भी फैसला लिया गया है। नए वाहनों को 4 साल तक टैक्स देने पर 10 प्रतिशत और 8 साल तक यही टैक्स भरने पर 20 प्रतिशत टैक्स छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ ट्रांसपोर्टरों को फायदा होगा बल्कि सरकारी खजाने में भी पैसा आएगा।

कमर्शियल LPG सिलेंडर में हुई थी 39 रुपए की बढ़ोतरी

बता दें, 1 सितंबर को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए थे, जिसमें 39 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिसके मुताबिक दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर आपको 1691.50 रुपए में मिलेगा। हालांकि, कंपनियों ने 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1644 रुपए हो गई है। पहले यह सिलेंडर मुंबई में 1605 रुपए में मिलता था।

- विज्ञापन -

Latest News