विज्ञापन

Petrol Pump लूट मामला : Bathinda के SSP Amneet Kondal की टीम को मिली बड़ी सफलता, कुछ ही घंटों में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पेट्रोल पंप अटेंडेंट से मारपीट कर 5 लाख रुपए लूटने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को बठिंडा पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया हैं।

बठिंडा : बठिंडा एसएसपी अमनीत कोंडल की टीम को बड़ी सफलता मिली हैं। पेट्रोल पंप अटेंडेंट से मारपीट कर 5 लाख रुपए लूटने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को बठिंडा पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया हैं। उनके कब्जे से 5 लाख रुपए, 4 रॉड (IRON RODS), एक हथौड़ा और 3 मोटरसाइकिलें बरामद किए गए हैं।

बता दें, कल 2-9-2024 को सुबह थाना सदर बठिंडा को सूचना मिली कि रिलायंस पेट्रोल पंप गांव जोधपुर रोमाना पर काम करने वाले कैशियर को कुछ अज्ञात नकाबपोशों ने रास्ते में घेर लिया है और 5 लाख रुपए लूट लिए हैं, जिस पर सीआईए स्टाफ की अलग-अलग टीमें गठित की गई। इस घटना को तुरंत ट्रेस करने के लिए बठिंडा और थाना सदर बठिंडा का गठन किया गया, इन अलग-अलग टीमों द्वारा तकनीकी स्रोतों और सीसीटीवी कैमरों आदि की मदद से लूट की घटना का पता लगाकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

लूटी गई रकम 5 लाख रुपए और 3 मोटरसाइकिल, 4 रॉड (IRON RODS) एक हथौड़ा घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया था, जिसे बरामद कर लिया गया हैं। उक्त मामले में गिरफ्तार 7 आरोपियों की पहचान हाे गई हैं। घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी जसवीर सिंह उर्फ ​​जस्सा पुत्र जरनैल सिंह निवासी जोधपुर रोमाणा जिला बठिंडा जो उक्त पेट्रोल पंप पर मौजूद था। उसने अपने दोस्त अजायब सिंह उर्फ ​​बिल्ला पुत्र रूप सिंह निवासी चक रलदू सिंह वाला को पेट्रोल लेने के लिए भेजा। व्हाट्सएप मैसेज/कॉल के जरिए पंप को कैशियर के जाने की जानकारी दी। इसके बाद अजायब ने अपने दोस्तों को बुलाया और पेट्रोल पंप अटेंडेंट को सड़क पर घेर लिया और उससे 5 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों ने पहले राखी के दिन इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। इसके अलावा भी कई और अहम खुलासे होने की संभावना हैं।

गिरफ्तार किए गए आराेपियाें की जानकारी-

1. जसवीर सिंह उर्फ ​​जस्सा पुत्र जरनैल सिंह निवासी जोधपुर रोमाना, जिला बठिंडा
2. अजायब सिंह उर्फ ​​बिल्ला पुत्र रूप सिंह निवासी चक रलदू सिंह वाला, जिला बठिंडा
3. अवतार सिंह उर्फ ​​मोटा पुत्र जगसीर सिंह वासी गहरी बुट्टर, जिला बठिंडा
4. सुखवीर सिंह उर्फ ​​बंटी पुत्र जगतार सिंह निवासी फूस मंडी, जिला बठिंडा
5. जगजीत सिंह उर्फ ​​जग पुत्र गुरमीत सिंह निवासी फूस मंडी, जिला बठिंडा
6. बॉबी सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी चक रलदू सिंह वाला, जिला बठिंडा
7. नागवीर सिंह उर्फ ​​नवी सुरो दिलबाग सिंह निवासी गहरी बुट्टर, जिला बठिंडा

बरामद किए गए सामान की जानकारी-

1. 5 लाख रुपए की रकम जब्त
2. 4 छड़ें (लोहे की छड़ें)
3. एक हथौड़ा
4. मोटरसाइकिल नंबर पीबी 03 डीजेड 8845 मार्का स्प्लैडर
5. मोटरसाइकिल नंबर पीबी 03 2883 मार्का स्प्लैडर
6. मोटरसाइकिल नंबर पीबी 03 बीएच 2143 मार्का स्प्लैडर

Latest News