Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM MODI ने अमूल के उत्पादक GCMMF को दुनिया की नंबर एक दुग्ध कंपनी बनने का दिया लक्ष्य़

**EDS: IMAGE VIA @BJP4India TWEETED ON FEB. 22, 2024** Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi speaks during the golden jubilee celebrations of Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation, in Ahmedabad, Thursday, Feb. 22, 2024. (PTI Photo) (PTI02_22_2024_000043A)

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दूध के मशहूर ब्रांड ‘अमूल’ के उत्पादक गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) को दुनिया की नंबर एक दुग्ध कंपनी बनाने का लक्ष्य़ दिया। वर्तमान में यह आठवें स्थान पर है। प्रधानमंत्री यहां नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में जीसीएमएमएफ के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। जीसीएमएमएफ ‘अमूल’ ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का विपणन करता है। मोदी ने कहा, ‘‘दुनिया में डेयरी सेक्टर सिर्फ 2 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है जबकि भारत में डेयरी सेक्टर 6 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज अमूल (GCMMF) दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी डेयरी कंपनी है, आपका लक्ष्य़ इसे नंबर एक बनाना है, सरकार अपनी ओर से पूरी मदद देगी।

यह मोदी की गारंटी है।’’ पूरे राज्य से आए सहकारी दुग्ध संघों के हजारों सदस्यों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत की आजादी के बाद कई ब्रांड सामने आए लेकिन उनमें से कोई भी ‘अमूल’ जैसा नहीं है। मोदी ने यह भी कहा कि देश के दुग्ध सहकारी आंदोलन के विकास में महिलाओं का योगदान सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के डेयरी सेक्टर की असली रीढ़, महिलाशक्ति है। आज अमूल सफलता की जिस ऊंचाई पर है, वह सिर्फ और सिर्फ महिला शक्ति की वजह से है। आज जब भारत महिला नीत विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है तो भारत के डेयरी सेक्टर की यह सफलता उसके लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है।’’

Exit mobile version