बिहार डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं। वे भागलपुर पहुंच चुके हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त जारी कर दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी किसानों से सीधी बातचीत भी करेंगे, जिससे वे किसानों की समस्याओं को समझ सकें और उन्हें योजना के लाभों के बारे में जागरूक कर सकें।
- पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हम कपड़ा उद्दोग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। भागलपुल की बिजली राज्य को उर्जा देगी। चारा खाने वाले लोग राज्य के विकास के लिए काम नहीं कर सकते है। हमारी सरकार के द्वारा बिहार में अनेकों पुल बनाएं जा रहे है। उन्होंने कहा कि बिहार का मखान देश में नंबर एक पर है। मैं साल में करीब 300 दिन मखाना जरूर खाता हूं। इसके साथ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रेशम उद्दोग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। हम बिहार की प्राचिन गौरव को वापस लौटाएंगे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
(वीडियो: डीडी) pic.twitter.com/hlWW00JmpQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
- पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बिहार में काफी उत्साह है, और यह प्रधानमंत्री के किसानों के प्रति संकल्प और समर्थन को और मजबूत करता है। इस किस्त के जारी होने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इससे देश के किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरे देश के विकास के लिए काम कर रहे है। जब से बिहार में सरकार बनी है तब से विकास के कार्य में लगे हुए है। उन्होंने बताया कि पहले की सरकार में बिहार की जनता सुरक्षित और खुश नहीं थी।
#WATCH भागलपुर (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर में अभिनंदन किया गया।
(सोर्स: डीडी न्यूज) https://t.co/puXLp0mpOd pic.twitter.com/ksZNeCdIDF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
- आपको बता दें कि 9.7 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त पीएम मोदी के द्वारा भेज दिए गए है। इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी साथ है। वहीं अब पीएम कुछ ही देर में किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे।
#WATCH भागलपुर (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुछ ही देर पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे।
(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/9Wgl0AA5yw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025