Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi ने Oscar जीतने पर ‘Natu Natu’ और ‘The Elephant Whisperers’ की पूरी टीम को दी बधाई

ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है। जी हां, ऑस्कर 2023 में RRR फिल्म के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है। सिर्फ यही नहीं बल्कि ऑस्कर्स 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड मिला है। जिसके बाद पुरे देशवासियों में ख़ुशी की लहर है।

सभी ‘नाटू नाटू’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की इस शानदार जीत पर बधाई दे रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर कर आरआरआर टीम को ‘नाटू नाटू’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की ऑस्कर जीत के लिए बधाई दी है। पीएम ने लिखा- ‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा सॉन्ग होगा जिसे आने वाले वर्षों में याद किया जाएगा। @mmkeeravaani, @boselyricist और पूरी टीम को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए बधाई”

दूसरी तरफ पीएम मोदी ने द एलिफेंट व्हिस्परर्स के लिए कहा, “इस सम्मान के लिए @EarthSpectrum, @guneeetm और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को बधाई। उनका काम सस्टेनेबल डेवलेपमेंट और नेचर के साथ सद्भाव में रहने के महत्व को हाईलाइट करता है. #Oscars.”

 

Exit mobile version