Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM MODI ने टॉप इंडियन गेमर्स के साथ मुलाकात को बताया शानदार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में देश के टॉप गेमर्स के साथ हुई मुलाकात का पूरा वीडियो शनिवार सुबह जारी किया गया। पीएम मोदी ने गेमर्स से मुलाकात व उनके साथ हुई चर्चा को शानदार बताया। इस संबंध में एक्स पर किए एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि देश शीर्ष गेमर्स के साथ उनकी मुलाकात बहुत शानदार रही व उनसे इस इंडस्ट्री के साथ जुड़े विभन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने गेमर्स के साथ बातचीत को अद्भुत बताया।

शनिवार को जारी वीडियो में गेमर्स पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत पर खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहते हैं, देखो मम्मी-पापा आपका बेटा देश के प्रधानमंत्री से मिलकर आया है।

गौरतलब है कि इस मुलाकात का पहले एक टीजर जारी किया गया था, जिसे अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं। लोगों ने इसकी खूब सराहना भी की। भारत में गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है। देश में ई-गेमिंग की संभावनाओं और चुनौतियों के लिहाज से पीएम मोदी व गेमर्स के बीच हुई मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

Exit mobile version