Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM मोदी ने विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और निर्माण एवं सृजन से जुड़े लोगों को नमन करते हुए विश्वास जताया कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सभी देशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की अनेकानेक शुभकामनाएं।

 

इस अवसर पर निर्माण और सृजन से जुड़े अपने सभी हुनरमंद एवं परिश्रमी साथियों को मेरा विशेष नमन। मुझे विश्वास है कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में आपका अप्रतिम योगदान रहने वाला है। मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। उन्हें सृष्टि के पहले शिल्पकार एवं वास्तुकार माना जाता है।

Exit mobile version