Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM Modi थाईलैंड-श्रीलंका की यात्रा पर हुए रवाना, बैंकॉक में BIMSTEC शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

PM Modi Thailand Sri Lanka visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को थाईलैंड और श्रीलंका की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए, जहां वे बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और दोनों देशों के साथ संबंधों को मजबूत करेंगे। नये राष्ट्रपति के चुनाव के बाद यह प्रधानमंत्री की पहली श्रीलंका यात्रा है। श्रीलंका रवाना होने से पहले मोदी ने बिम्सटेक (बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) को बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में क्षेत्रीय विकास, संपर्क और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया।

बैंकॉक में प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी एक्स पर लिखा, “अगले तीन दिनों में मैं थाईलैंड और श्रीलंका का दौरा करूंगा और इन देशों और बिम्सटेक देशों के साथ भारत के सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। आज बाद में बैंकॉक में मैं प्रधानमंत्री पटोंगटारन शिनवात्रा से मिलूंगा और भारत-थाईलैंड मैत्री के सभी पहलुओं पर चर्चा करूंगा। कल मैं बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न से भी मिलूंगा।”

श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर होंगे रवाना

एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा, “मेरी श्रीलंका यात्रा 4 से 6 तारीख तक होगी। यह यात्रा राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की भारत की सफल यात्रा के बाद हो रही है। हम बहुमुखी भारत-श्रीलंका मैत्री की समीक्षा करेंगे और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे। मैं वहां होने वाली विभिन्न बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”

Exit mobile version